“मोहम्मद और जीसस भी थे गोरक्षा के हिमायती”

0
गोवा
फाइल फोटो

गुजरात गोसेवा और गोचर विकास बोर्ड ने मोहम्मद और जीसस के हवाले से गोरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बयान लिखे हैं। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘गो वंदना-कार्य सरिता’ नाम से एक पब्लिकेशन अपलोड किया है, जिसमें कई धर्मगुरुओं के उद्धरण शामिल हैं। ये पब्लिकेशन ऐसे समय पर आया है जब देश भर में गोरक्षक पर बवाल मचा हुआ है।

इस पब्लिकेशन में जीसस क्राइस्ट के हवाले से लिखा है, ‘गाय को मारने से उतना ही पाप होता है जितना किसी इंसान को मारने से। 

इसे भी पढ़िए :  फसलों के अवशेष जलाने पर रोक लगाएं दिल्ली से सटे राज्य: HC

वहीं पैगम्बर हजरत मोहम्मद के हवाले से लिखा है, ‘गाय का सम्मान करो क्योंकि यह सभी जानवरों में सर्वोत्तम है। गाय दूध देती है और इसके दूध से घी जैसे उत्पाद बनते हैं। बीफ का सेवन कई बीमारियों का कारण हो सकता है।’

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने जमियत-ई-उलेमा-आई-हिंद के गुजरात चैप्टर के जनरल सेक्रेट्री मुफ्ती अब्दुल कयूम हक के हवाले से लिखा है, ‘पैंगबर ने अपनी जिंदगी में कभी गाय देखी ही नहीं होगी। अरब में पैगंबर जहां रहते थें, वहां गायें कहा थीं। वे कभी अरब से बाहर भी नहीं गए। उनके लिए गाय देखना और उसका महत्व बताना संभव नहीं है। गो रक्षा से जुड़े लोग अक्सर महान शख्सियतों के हवाले से उनके गलत विचार फैलाते रहते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर ठगी का खुलासा

वहीं लोयला हॉल हाई स्कूल के प्रिंसिपल फादर एफ दुरई ने कहा, ‘ईसा मसीह ने हर जानवर के लिए दया बरतने को कहा है, लेकिन उन्होंने विशेषकर गायों के लिए कभी कुछ नहीं कहा। मुझे नहीं लगता कि ईसा मसीह ने कभी गायों के बारे में कुछ कहा था, शास्त्रों में भी इसका कोई जिक्र नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  पंचायत ने किसान को सुनाई एक पैर पर खड़े रहने की सजा, सदमे में बुजुर्ग की मौत