द ग्रेट खली ने धमकी देने वाले विदेशी रेसलरो को रिंग में चित करके लिया बदला

0
द ग्रेट खली

द ग्रेट खली को रिंग में घुस कर मारने की धमकी देने वालो को खुद खली ने पानीपत में चल रही सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप में रिंग के अंदर चित करके धमाकेदार जीत हासिल की।

द ग्रेट खली ने कनाडा के उन तीन रेसलरो ब्रोडी स्टील, माइक नोक्स और रॉक टेरी को चित कर दिया, जो उन्हें लगातार रिंग में हड्डियां तोड़ने की धमकी दे रहे थे। खली ने रिंग में एंट्री मारने के महज पांच मिनट के भीतर ही, तीनों पहलवानों को एक साथ धराशायी कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  भारत बनाम इंग्लैंड के पांचवे टेस्ट का दूसरा दिन, ईशांत शर्मा ने चटकाया इंग्लैंड का छठा विकेट, जोस बटलर आउट

ये तीनों वही रेसलर्स हैं जिन्होंने खली की एकेडमी में घुसकर स्टूडेंट्स से मारपीट की थी और खली ने इनके होटल में घुसकर इनकी धुनाई कर दी थी। उसी के बाद से ये तीनों रेसलर खली को भारत में रिंग में घुसकर हड्डी तोड़ने की चुनौती दे रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  हो गई सुलह! ....तो आडवाणी होंगे देश के अगले राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने खुद आगे किया नाम

वीडियो में देखिए किस तरह से द ग्रेट खली ने विदेशी रेसलरो को घसीट-घसीट कर मारा-