बॉक्स ऑफिस पर फाइट के बावजूद रितिक ने की अक्षय कुमार की प्रशंसा

0

बॉक्स ऑफिस पर ‘मोहनजोदड़ो’ और ‘रुस्तम’ के बीच टकराव के बावजूद अभिनेता ऋतिक रोशन ने अभिनेता अक्षय कुमार को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है, जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ। फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ और ‘जोधा अकबर’ के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर और ऋतिक एक बार फिर साथ आ रहे हैं। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी. उसी दिन अक्षय की ‘रुस्तम’ भी रिलीज होगी, जिसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई
ने किया है। इस टकराव के बावजूद ऋतिक ने ट्विटर पर ‘रुस्तम’ के ट्रेलर की सराहना की। ऋतिक ने ट्वीट किया, ‘अक्षय कुमार आपको बधाई’।रुस्तम का ट्रेलर अच्छा लगा. अच्छे विकल्प ही इंसान को बनाते हैं। मुझे यकीन है कि आप सहमत हैं ट्विंकल खन्ना.’ फिल्म ‘रुस्तम’ के ट्रेलर से प्रतीत होता है कि यह रहस्य से भरपूर फिल्म है, जिसमें अक्षय ने एक नौसेना अधिकारी का किरदार निभाया है। फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज नजर आएंगी.

इसे भी पढ़िए :  ऋतिक द्वारा लीक इ-मेल पर कंगना ने कहा, 'ऐसे लगता था जैसे मैं दुनिया के सामने नेकेड हो गई हूं'