विदेश मंत्री सुषमा स्वराज छोटी-छोटी जानकारियों पर भी लोगों की मदद के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ दिनों जब सुषमा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए हॉस्पिटल में थी तब भी वो लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटीं। इतना ही नहीं उन्होने ट्विटर के जरिये भी देश और विदेश में मदद पहुंचाई है। एक आईटी कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी करने वाली अपनी पत्नी के ट्रांसफर के लिए सुषमा को ट्विट कर दिया। पत्नी का ट्रांसफर तो नहीं हुआ लेकिन वह शख्स परेशानी में पड़ता जरुर नजर आ रहा है।
पुणे स्थित आईटी कंपनी में काम करने वाले स्मित राज की पत्नी रेलवे में काम करती हैं और उनकी तैनाती झांसी में है। अपनी पत्नी के ट्रांसफर को लेकर वह कई तरीके अपना चुके हैं। अंत में उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को रविवार को ट्वीट किया। स्मित ने लिखा, “क्या आप हमारा वनवास खत्म करने में मदद करेंगी। मेरी पत्नी झांसी में रेलवे एम्पलॉयी है और मैं यहां पुणे में काम करता हूं। हम करीब एक साल से दूर रह रहे हैं।”
@SushmaSwaraj Can u plz help us in ending our banwas in India? My wife is in Jhansi Rly employee and I work in Pune in IT. Been a year+.
— Smit Raj. (@smitraj07) January 8, 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का अबकी अंश