VIDEO: पाक न्यूज़ चैनल का दावा- मोदी और अजीत डोवाल ने कराया ओम पुरी का कत्ल

0
ओम पुरी

दिग्गज अभिनेता ओम पुरी की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पहले कहा गया था कि ओमपुरी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। लेकिन बाद में पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट ने कई सवाल पैदा कर दिए। बताया जा रहा है ओम पुरी की गर्दन पर कुछ चोट के निशान देखे गए थे। इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कोई संदिग्ध कारण तो नहीं। वहीं सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी चैनल के एक शो का वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस शो के दौरान बताया गया कि पीएम मोदी और अजीत डोवाल ने ओमपुरी का कत्ल करवाया है। यह शो बोल टीवी पर प्रसारित किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  ओम पुरी की मौत पर गहराया रहस्य: दूसरी पत्नी की भूमिका पर शक, पहली पत्नी से करने वाले थे शादी

करीब आधे घंटे के इस वीडियो में एंकर बता रहा है, ‘अजीत डोवाल ने अपने खास लोगों के साथ मिलकर ओम पुरी के कत्ल का प्लान बनाया है। राजेश और एक अन्य व्यक्ति ने शंकुतला नाम की एक महिला के घर पर यह प्लान बनाया। इसके लिए शिवसेना और आरएसएस का साथ भी मिला था। ओमपुरी की मौत से एक हफ्ते पहले दिल्ली में अजीत डोवाल ने ओमपुरी को बुलाया था। उसके बाद उन्हें वहां पर मां की गालियां दी गई और उन्हें नंगा किया गया। और कहा गया था कि तुम्हें शहीद नितिन यादव के गांव जाकर, अपने आंसू बहाने होंगे। क्योंकि आपने शहीदों के खिलाफ बयान देकर उनकी बेइज्जती की है। तुम एक बहुत बड़े एक्टर हो। तुम अच्छे से आंसू बहा सकते हो। वहां पर शहीद के परिवार से माफी मांगनी होगी। तुम्हें जिंदा रहने का कोई हक नहीं है। अगर तुम चाहते हो कि तुम्हारी मौत सुकून से हो तो तुम्हें वहां जाना होगा। उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी मुझसे बेहतर वक्ता है : राहुल गांधी

ओमपुरी के कत्ल के बारे में एंकर ने बताया, ‘पहले उन्हें जबरन शराब पिलाई गई। उनका मुंह खोलकर जबरन उन्हें शराब पिलाई गई। उसके बाद जब वे मदहोश हो गए तो तकिया से दबाकर उनका कत्ल कर दिया गया। उनके नाखूनों में किसी की खाल भी मिली है। वह खाल कत्ल करने वाले एजेंट की है।’

इसे भी पढ़िए :  दाऊद के 6 ठिकाने हैं पाकिस्तान में – UN

एंकर ने साथ ही बताया कि डोभाल ने ओमपुरी का कत्ल मोदी के कहने पर करवाया है। इसके साथ ही अब सलमान खान, माहिरा खान और फवाद खान का भी कत्ल करने का प्लान दिल्ली में बनाया गया है। एंकर ने बताया कि माहिरा खान को रईस की पार्टी में बुलाया जाएगा और वहां पर भीड़ के तौर पर उन पर हमला किया जाएगा।

बता दें, इस वीडियो को अभी तक यूट्यूब पर दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैँ।