भारत ने उम्मीद जताई है कि इस साल के आखिर तक जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने बताया कि भारत इस पर धैर्य के साथ काम कर रहा है और सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
‘इंडिया टुडे’ के साथ खास बातचीत में अकबरूद्दीन ने कहा, ‘हम सब्र से लेकिन बहुत सारे सदस्य देशों के साथ काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सदस्य देशों की सहयोग से हम अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे और वो लक्ष्य एक आतंकी को लिस्ट में लाना है जो एक आतंकी संगठन को चला रहा है। हम आधा काम कर चुके हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इसे पूरा कर लेंगे।’
पठानकोट हमले के बाद भारत ने रखा था प्रस्ताव
भारत ने इस साल रेजोल्यूशन 1267 के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति के सामने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव रखा था। पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ये कदम उठाया था, जिसका मास्टरमाइंड मसूद अजहर था।