Use your ← → (arrow) keys to browse
नई दिल्ली:आज दिवाली का त्यौहार है। हर ओर उत्साह। इस बार दिवाली पर करीब 14 हजार करोड़ की मिठाई बिकेगी। पिछली बार की तुलना में यह 15% ज्यादा। यह भी बता दें कि बधाई देने में 28 करोड़ जीबी डेटा का यूज होगा। दीपावली पर मदुरै का प्राचीन मीनाक्षी मंदिर स्वर्णिम आभा से दमक रहा है। मंदिर के कम्बत्तड़ि मंडप में पहली बार रोशनी की गई है। कम्बत्तडि मंडप के आठ स्तंभों पर मीनाक्षी देवी की शादी का दृश्य है। बीच में एेश्वर्य का प्रतीक स्वर्णस्तंभ और ध्वज है। साथ ही विष्णु के अवतारों के साथ शिवजी के अलग-अलग रूपों की मूर्तियां हैं। सामने नंदीश्वर विराजमान हैं। दीपपर्व पर मीनाक्षी देवी के दर्शन करने के लिए एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- देशभर में किस तरह है दीपावली की धूम
Use your ← → (arrow) keys to browse