चीन ने लगा दिया था अड़ंगा
हालांकि पाकिस्तान के साथ करीबी रिश्ते रखने वाले चीन ने इसमें अड़ंगा लगा दिया था। पाकिस्तान ने कोई भी कारण दिए बिना इस पर आगे बढ़ने से इनकार कर दिया था और चीन ने ऐसा दूसरी बार किया था। इस साल दिसंबर में चीन की तरफ से लगाई गई रोक खत्म हो जाएगी। चीन को या तो सहयोगी देशों को इसमें सपोर्ट करना होगा या फिर वो इस रेजोल्यूशन को ब्लॉक करने के लिए अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल कर सकता है।
दिसंबर के बाद चीन नहीं लगा पाएगा अड़ंगा
सैयद अकबरूद्दीन ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक इस मामले में तेजी आएगी, क्योंकि मसूज अजहर का संगठन जैश-ए-मोहम्मद पहले से ही प्रतिबंधित आतंकवादी सगंठन है। ऐसे में मसूद अजहर को भी आतंकवादी घोषित किए जाने को लेकर भारत की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अकबरूद्दीन ने कहा, ‘उन्होंने (चीन) ने शुरुआत में 6 महीने के लिए टेक्निकल होल्ड के लिए कहा था और इसके बाद उन्होंने इसे 3 महीने और बढ़ाने के लिए कहा। तीन महीने का वक्त इस साल के अंत में खत्म हो रहा है। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत में यूएन में उसे आतंकी घोषित किए जाने का तोहफा हमें मिलेगा।’