कश्मीर में तनावपूर्ण हालात, कर्फ्यू

0
कश्मीर

श्रीनगर : प्रशासन ने कश्मीर घाटी में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए रविवार को कर्फ्यू लगा दिया। प्रशासन का कहना है कि श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों नौहट्टा, रेनवाड़ी, खानयार, एम.आर.गंज, सफा कदाल, क्रालखड़ और मैसूमा में कर्फ्यू लगाया गया है। शहर में सुबह वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। श्रीनगर में किसी भी तरह की हिंसक घटना को रोकने के लिए सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़िए :  दर्दनाक: सरकारी अस्पताल में अपनी बारी के इंतजार में लाइन में खड़ी नाबालिग लड़की की मौत

गौरतलब है कि शनिवार को पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए थे। त्राल के सैमोह गांव में शनिवार को फंसे हिजबुल कमांडर सबजार बट और उसके साथियों को चारों ओर से सुरक्षाबलों द्वारा घेरे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने इस घेरे को तोड़ने का प्रयास किया, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! पति को शराबी कहा तो बन जाएगा तलाक का आधार - कोर्ट

घायल प्रदर्शनकारियों में से आठ को गोलियां लगी हैं जबकि सात को पेलेट गोलियां लगी हैं और इन्हें श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उत्तरी कश्मीर के गांदरबल, बडगाम, बांदीपोरा और कुपवाड़ा में धारा 144 लगाई गई है जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में मारे गए हिजबुल कमांडर सबजार बट को शनिवार शाम को उसके पैतृक गांव में दफना दिया गया है।बारामूला से बनिहाल के बीच रेल सेवाएं बंद हैं।

इसे भी पढ़िए :  बच्चे से बनवाया माता-पिता का सेक्स वीडियो

रविवार को होने जा रही सिविल सविर्स परीक्षाए भी रद्द कर दी गई हैं।कश्मीर घाटी में सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश हैं।अलगाववादियों ने रविवार और सोमवार को बंद का आह्वान किया है।