पुणे के आंबेगाव तहसील में जिले की पुलिस और टीवी एंकर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। खबर है कि दोंनों के बीच इतनी छोटी सी बहस इतनी बढ़ गई कि पुलिस एंकर को कॉलर पकड़कर पीटते हुए वेन तक ले गई।
हुआ यूं कि रविवार की दोपहर को एक खबर के लिए जाते समय, पत्रकारों को सड़क किनारे एक लाश पड़ी दिखी, तो वे उसकी शूटिंग करने लगे। इन पत्रकारों को पुलिस उपनिरीक्षक ने घटनास्थल से तुरंत हट जाने को कहा। ऐसे में पुलिस और पत्रकारों में बहस हो गई, लेकिन बात सुलझाने की बजाय, पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की और एक चैनल के पत्रकार की पिटाई करते और उसे घसीटते हुए गाड़ी में डालते हुए कहा कि तुम पर मर्डर का मामला दर्ज करता हूं। घटना के समय वहां और भी चैनल के पत्रकार उपस्थित थे, उन सभी के साथ भी पुलिस कर्मियों ने बदसलूकी की है।
जिस एंकर को पुलिस ने पीटा उसे घटना के 12 घंटे बाद थाने में रखा गया था। पुलिस का आरोप है कि पत्रकारों ने सरकारी काम में रुकावट पैदा की वहीं पत्रकारों ने शूटिंग के दौरान बिना जाने पहचाने बदसलूकी की।
गौरतलब है कि इसके पहले भी पुणे पुलिस की ज्यादती की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। यही नहीं देश के कई हिस्सों में पुलिस की ज्यादती की खबरें आती रहती हैं। कानून का दम भरने वाली पुलिस खुद को कानून से ऊपर समझती है।