JKLF प्रमुख यासीन मलिक गिरफ़्तार

0
मलिक
फाइल फोटो

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मलिक को यहां मैसुमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “उन्हें (मलिक) केंद्रीय जेल में भेजा गया है।” मलिक शनिवार को त्राल के रतसुना गांव गए थे, जहां उन्होंने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार बट व फैजान अहमद के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से परमाणु हमले का खतरा बढ़ा: पूर्व विदेश सचिव शिवशंकर मेनन

सबजार व फैजान सैमोह गांव में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। सबजार ने आठ जुलाई, 2016 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद संगठन की कमान संभाली थी।

इसे भी पढ़िए :  MCD चुनाव में करारी हार के बाद 'आप' में लगी इस्तीफों की झड़ी, पार्टी में होने जा रहा बड़ा फेरबदल