91 सालों में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय बैठक जम्मू-कश्मीर में आयोजित हो रही है जिसमें देश के समक्ष उत्पन्न प्रमुख चुनौतियों पर चिंतन और विचार विमर्श होने के साथ ही आने वाले समय में संगठन के कार्यों का लेखाजोखा तैयार किया जाएगा। जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमले के बीच ऐसा माना जा रहा है कि संघ की राष्ट्रीय बैठक में आतंकवाद, आंतरिक सुरक्षा और कश्मीर के हालात पर चर्चा होगी।