अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा, मांगी ‘आप’ नेताओं के विदेश यात्रा की जानकारी

0
आशुतोष
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

‘आप’ के पूर्व नेता कपिल मिश्रा के बगावती तेवर जस के तस हैं। अब वो पार्टी नेताओं की विदेश यात्राओं की जानकारी को सार्वजनिक करने को लेकर अनशन पर बैठ गये हैं। वो अपने घर के बाहर ही अनशन पर बैठ गये हैं। कपिल ने AAP के पांच नेताओं संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक की विदेश यात्राओं की सारी जानकारियां सार्वजनिक की जाए। उनका कहना है कि यह अनशन नहीं, बल्कि सत्याग्रह है और जबतक अरविंद केजरीवाल ये जानकारियां सार्वजनिक नहीं करते तब तक वह भूख हड़ताल पर रहेंगे, बस जल ग्रहण करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर सीएम योगी ने पत्रकारों से कहा,” कुछ तो शर्म करो।"

 

कपिल ने इस दौरान अपना एक लिखित बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा, इन विदेश यात्राओं के डिटेल्स और इन यात्राओं में खर्च किया गया पैसा कहां से आया। कहां-कहां गए, क्यों गए, क्या-क्या किया और किसके पैसों से ये सब किया गया। आपने हमेशा कहा कि हमारे पास चुनाव लड़ने के भी पैसे नहीं है, फिर इन विदेश यात्राओं के पैसे कहां से आए? उन्होंने कहा, मुझे किसी ने कहा है कि ये जानकारियां सामने आने के बाद आपको जनता एक पल भी कुर्सी पर नहीं रहने देगी। ऐसा क्यों? क्या राज छुपे है इन यात्राओं में।’
कपिल मिश्रा ने साथ ही कहा, और हां, अब फिर वही रटा-रटाया बहाना नहीं चलेगा कि मैं BJP का एजेंट हूं, आज ही क्यों पूछ रहा हूं, पहले क्यों नहीं पूछ। मुझे स्पष्ट जवाब चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  ठाकरे ने शरद पवार के सम्मान पर उठाया सवाल कहा, पद्म विभूषण देना क्या गुरुदक्षिणा है ?

अगली स्लाइट में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse