दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने बलात्कारियों को “सार्वजनिक रूप से मौत की सजा” देने की मांग की है। मिश्रा ने कहा है कि बलात्कारियों के संग आतंकवादियों जैसा व्यवहार करना चाहिए। मिश्रा ने महिलाओं को हथियार चलाना सिखाना को भी जरूरी बताया। कपिल मिश्रा ने बुलंदशहर गैंगरेप पर लिखे ब्लॉग में कहा है कि “ऐसा किसी के साथ कभी भी हो सकता है।” मिश्रा ने लिखा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले एक साल में “450 नाबालिग लड़कियों” के साथ बलात्कार हुआ है। मिश्रा ने दावा किया कि, “मैं लंबे समय से मृत्युदंड के खिलाफ रहा हूं लेकिन अब मैं ये कहना चाहूंगा कि बलात्कारी आतंकवादी होते हैं और उनके संग वैसा ही बरताव करना चाहिए।”
मिश्रा ने आगे कहा, “…सभी लड़कियों और महिलाओं को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देना चाहिए। उन्हें बलात्कारियों की हत्या करने दो। उन्हें सजा देने दो। संसद को बुलंदशहर की घटना के बाद कानून बनाना चाहिए और बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से मौत की सजा देनी चाहिए।” मिश्रा ने कहा है कि यौन हिंसा से जुड़े मामले में अभियुक्त की उम्र को नजरअंदाज करना चाहिए। मिश्रा ने लिखा है, “अगर कोई बलात्कार करने लायक है तो वो वयस्कों की तरह सजा पाने के भी लायक है।”
मिश्रा ने मांग की है कि बलात्कार या यौन उत्पीड़न करने वालों की पहचान भी सार्वजनिक की जानी चाहिए। मिश्रा ने लिखा है, “अपराध की जिम्मेदारी अपराधी पर होनी चाहिए, न कि पीड़ित पर।” मिश्रा दिल्ली के करावल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।