दिल्ली हाई कोर्ट की 50वीं सालगिरह पर जजों से बोले पीएम मोदी, थोड़ा तो मुस्कुराइये

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाई कोर्ट के 50 साल के अनुभव के आधार पर भविष्य के लिए रोड मैप तैयार किया जा सकता है। पीएम ने न्यायपालिका पर मुकदमों के लगातार बढ़ते बोझ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का ज्यादा समय सरकार से जुड़े मामलों को निपटाने में जाता है। उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि एक टीचर अगर अपने हक के लिए अदालत में जाता है और मुकदमा जीत जाता है, तो उस केस के आधार पर उस जैसे हजारों केस को फैसला सरकार अपने स्तर पर कर के न्यायपालिका का बोझ कम कर सकती है।

वहीं इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने जजों की नियुक्ति का मसला एक बार फिर उठाया। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उन्होंने केंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार जजों की नियुक्ति नहीं कर रही है। कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने संबोधन में चीफ जस्टिस की बात का समर्थन किया। यहां आपको याद दिला दें कि इसी साल अप्रैल में एक कार्यक्रम के दौरान जजों की कमी का मसला उठाते हुए जस्टिस ठाकुर रो पड़े थे।

इसे भी पढ़िए :  मुनाफा कमाने के लिए करीब 15 हजार से ज्यादा कंपनियों ने नहीं चुकाया टैक्स!
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse