जेल से SIMI आतंकियों के भागने पर कांग्रेस और AAP ने उठाए सवाल

1
जेल

भोपाल सेन्ट्रल जेल से फरार सिमी के सभी 8 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। भोपाल के बाहरी इलाके में इंटखेडी गांव के पास पुलिस के जवानों ने उन्हे ढेर किया। ये सभी सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेन्ट्रल जेल से फरार हो गए थे। इस घटना के बाद कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाए गए हैं? जांच का विषय होना चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने सिमी की बजरंग दल से तुलना करते हुए कहा कि दंगा फसाद ना हो इस पर प्रशासन को नजर रखनी पड़ेगी। दोनों मिलकर दंगे कराते हैं। खंडवा से भी जेल तोड़कर सिमी के लोग भागे और भोपाल की जेल से भी भागे।

सिमी और बजरंग दल पर मैंने प्रतिबंध लगाने की सिफारिश तत्कालीन एनडीए सरकार से की थी, उन्होंने सिमी पर तो लगा दिया लेकिन बजरंग दल पर नहीं लगाया।

आतंकियों के एनकाउंटर पर AAP नेता और विधायक अलका लांबा ने कहा कि, ‘आतंकी मारे गए, अच्छा हुआ, 8 आतंकियों का एक साथ भागना, फिर कुछ घंटों बाद एक ही साथ एनकाउंटर में मारे जाना। सरकार के पास ‘व्यापम’ फॉर्मूला भी था।’

वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ‘चूंकि अब सारे आतंकी मारे जा चुके हैं और हमें कोई जानकारी नहीं मिल सकती, इसलिए इस बात की जुडिशल जांच होनी चाजिए कि वे कैसे भागे।’

इसे भी पढ़िए :  'बैंकों में कतार है, आम आदमी लाचार है, पीएम जिम्मेदार है'- कपिल सिब्बल