भोपाल सेन्ट्रल जेल से फरार सिमी के सभी 8 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। भोपाल के बाहरी इलाके में इंटखेडी गांव के पास पुलिस के जवानों ने उन्हे ढेर किया। ये सभी सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेन्ट्रल जेल से फरार हो गए थे। इस घटना के बाद कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाए गए हैं? जांच का विषय होना चाहिए।
सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाये गये हैं ? जॉंच का विषय होना चाहिये। दंगा फ़साद ना हो प्रशासन को नज़र रखना पड़ेगा।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016
दिग्विजय सिंह ने सिमी की बजरंग दल से तुलना करते हुए कहा कि दंगा फसाद ना हो इस पर प्रशासन को नजर रखनी पड़ेगी। दोनों मिलकर दंगे कराते हैं। खंडवा से भी जेल तोड़कर सिमी के लोग भागे और भोपाल की जेल से भी भागे।
दोनों मिल कर दंगे कराते हैं। खण्डवा से भी जेल तोड़ कर SIMI के लोग भागे और भोपाल की जेल से भी SIMI के लोग भागे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016
सिमी और बजरंग दल पर मैंने प्रतिबंध लगाने की सिफारिश तत्कालीन एनडीए सरकार से की थी, उन्होंने सिमी पर तो लगा दिया लेकिन बजरंग दल पर नहीं लगाया।
SIMI और बजरंग दल पर मैंने प्रतिबंध लगाने की सिफ़ारिश तत्कालीन NDA सरकार से की थी। उन्होंने SIMI पर तो लगा दिया बजरंग दल पर नहीं लगाया।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016
आतंकियों के एनकाउंटर पर AAP नेता और विधायक अलका लांबा ने कहा कि, ‘आतंकी मारे गए, अच्छा हुआ, 8 आतंकियों का एक साथ भागना, फिर कुछ घंटों बाद एक ही साथ एनकाउंटर में मारे जाना। सरकार के पास ‘व्यापम’ फॉर्मूला भी था।’
आतंकी मारे गए,अच्छा हुआ
8आतंकियों का एक साथ भागना
फिर कुछ घंटों बाद एक ही साथ एनकाउंटर में मारे जाना।
सरकार के पास “व्यापम” फार्मूला भी था। https://t.co/LOQ84sN8zt— Alka Lamba (@LambaAlka) October 31, 2016
वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ‘चूंकि अब सारे आतंकी मारे जा चुके हैं और हमें कोई जानकारी नहीं मिल सकती, इसलिए इस बात की जुडिशल जांच होनी चाजिए कि वे कैसे भागे।’
Now we cant get any info as all of them died, there should be a judicial probe to know how they escaped: Kamalnath (Cong) on Simi Terrorists pic.twitter.com/hHVtSN8uq8
— ANI (@ANI_news) October 31, 2016