लालू प्रसाद यादव बोले, ‘कब आएंगे 15 लाख, जनता को क्यों बुड़बक बना रहे हो, मोदी जी’

0
लालू प्रसाद यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को एक बार फिर पीएम मोदी का हर भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपये लाने के वादे का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। लालू ने ट्वीट कर सवाल किया है कि, ‘अरे मोदी जी, ईधर-उधर, ऊपर-नीचे बहुत बतिया चुके, ई बताओ 15 लाख कब आयेगा? काहे जनता को बुड़बक बना रहे हो।’

गौरतलब हो कि, 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई-कई बार काले धन के खिलाफ जंग का वादा करते हुए हर भारतीय के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये आने की बात कही थी। सरकार बनाने के बाद से ही विपक्षी दल इस बात का ताना देते रहे कि पीएम का चुनावी वादा हवाई वादा बनकर रह गया। साथ ही विपक्ष ने इसे सिर्फ चुनावी जुमला है और कहीं से किसी तरह का काला धन पकड़ में आने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  उदित राज बोले, बीफ खा कर बोल्ट ने जीते 9 गोल्ड, खिलाड़ी बनाते हैं बहाना