यह बात तो सभी जानते होंगे कि रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक में उनके किरदार के रूप में नज़र आएंगे। हालांकि, इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं कि इस फिल्म से संजय ने खुद को काफी ज्यादा जोड़ रखा है। फिल्म को लेकर कई मुश्किलें आ रही हैं, क्योंकि इससे कई बड़े नाम भी जुड़े हैं। वैसे, संजय चाहते हैं कि उनकी जिंदगी का कुछ ही हिस्सा इस फिल्म में दिखाया जाए।
संजय दत्त की इस बायोपिक का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं और इसे प्रड्यूसर कर रहे हैं विधु विनेद चोपड़ा। फिल्म की कहानी के साथ इस बात को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है कि संजय की लाइफ से कई सिलेब्रिटी जुड़े हैं। जहां रणबीर इस फिल्म को लेकर पूरी तैयारी कर चुके हैं, वहीं संजय को लगता है कि रणबीर इस फिल्म के लिए फिट नहीं। पिछले दिनों संजय दत्त ने अपने घर पर एक डिनर पार्टी रखी, जिसमें शराब पीकर संजय दत्त ने रणबीर का मजाक उड़ाते हुए काफी कुछ कहा कहा।
डीएनए में छपी रिपोर्ट के अनुसार, संजय ने अपने घर पर एक पार्टी रखी, जिसमें राजकुमार हिरानी, डेविड धवन के अलावा रणबीर कपूर भी थे। इस ग्रुप में रणबीर एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जो न तो शराब पीते हैं और न ही उन्हें सिगरेट की लत है। संजय रणबीर के पास पहुंचे और कहा, ‘मैं तुम्हें लेकर एक फिल्म प्रड्यूसर करना चाहता हूं।’ रणबीर ने जवाब में कहा, ‘हां, जरूर।’ रणबीर को तब तक पता नहीं था कि संजय आगे क्या कहने वाले हैं। संजय ने आगे कहा, ‘फिल्म का नाम होगा ‘लड्डू’।’ रणबीर ने सवालिया अंदाज़ में फिल्म का नाम फिर से रिपीट किया। संजय ने फिर कहा, ‘हां, इसके बाद हम इमरती, जलेबी और पेड़ा नाम की भी फिल्में बनाएंगे।’ वहां मौजूद लोगों को यह सब सुनकर अटपटा सा लगा, लेकिन संजय यहीं नहीं रुके।