ढिनचैक पूजा को दिल्ली पुलिस की तरफ से एक बड़ा झटका लग सकता है। अपने अजीब-ओ-गरीब गानों को लेकर रातों रात सोशल मीडिया पर छाई ढिनचैक पूजा के पीछे अब दिल्ली पुलिस पड़ गई है। पूजा को उनके बेतुके गानों के लिए नहीं, लेकिन दिल्ली में सुरक्षा नियमों की सरेआम अवहेलना करने के लिए ज़रूर गिरफ्तार किया जा सकता है।
जा ने हाल ही में एक नया गाना ‘दिलों का शूटर, है मेरा स्कूटर’ इंटरनेट पर डाला। सोशल मीडिया पर पॉप्युलर हो चुका यही गाना पूजा की मुसीबत की वजह बन गया। पूजा के गानों से चिढ़े हुए एक फैन ने अपने एक ट्वीट में दिल्ली पुलिस को टैग कर पूजा को अरेस्ट करने को कहा, क्योंकि उसने विडियो में स्कूटर चलाते समय हेलमेट नहीं पहना है।
दिल्ली पुलिस ने इस ट्वीट पर तुरंत रिऐक्शन दिया और दिन, वक्त और एग्जैक्ट जगह भी पूछी। व्यक्ति ने बताया कि इस गाने में पूजा दिल्ली के सूरजमल विहार में घूम रही हैं और गाने गा रही हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आश्वस्त किया कि पूजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
@dtptraffic @DelhiPolice आपके संदर्भ में ये मोहतरमा बिना हेलमेट स्कूटर चला रही है और ख़ूब शोर करके गाने गा रही है । pic.twitter.com/osz56KsSpM
— Mohit singh (@mohit_news24) June 27, 2017
Thanks,kindly tweet with date,time and exact place so that necessary action can be taken.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 27, 2017
जहग सूरजमल विहार समय दिन के 3 बजके दस मिनेट दिन 24 जून 2017 धन्यवाद
— Mohit singh (@mohit_news24) June 27, 2017
Thanks,action will be taken.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 27, 2017