पिछले कई दिनों से जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद की तलाश जारी है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। हर कोई उसकी तलाश कर रहा है, सब यही चाहते है कि वह जल्द से जल्द मिल जाए। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा दिल्ली पुलिस भी अब घूमफिर कर वहीं पहुंच गई है, जहां से तलाश शुरू हुई थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पहुंची है। बताया जा है कि भारी संख्या में पुलिसकर्मी पूरे कैंपस में मौजूद हैं और हर जगह की तलाशी ली जा रही है। तलाशी के काम के लिए पुलिस के साथ स्निफर डॉग्स भी मौजूद हैं।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मी कैंपस के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं। जेएनयू कैंपस काफी बड़ा है, ऐसे में तलाशी के काम में काफी वक्त लग सकता है। इसके पहले दिल्ली पुलिस की टीम यूपी, बिहार समेत कई राज्यों के शहरों में जाकर नजीब को तलाश चुकी है, लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
नजीब अहमद को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से गायब हुए डेढ़ महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। वह 15 अक्टूबर से किसी को भी नहीं दिखा है। बताया जाता है कि जिस रोज वह लापता हुआ, उसके ठीक पहले उसकी यूनिवर्सिटी में ही कुछ छात्रों के साथ झगड़ा हुआ था। इस मामले का खुद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी संज्ञान लिया था। उनकी हिदायत के बाद ही पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम बनाई थी।