मानहानि केस : केजरीवाल के वकील जेठमलानी ने भरे कोर्ट में जेटली को कहा ‘धूर्त’

0
जेठमलानी

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर किए गए मानहानि के केस में बुधवार(17 मई) को दिल्ली हाईकोर्ट में एक बार फिर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान उस वक्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब केजरीवाल की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के लिए ‘धूर्त’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेठमलानी ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने लेख को अरुण जेटली को दिखाया और पूछा कि क्या आपने इसे पढ़ा है? इस पर जेटली के वकीलों ने आपत्ति जताई। फिर भी जेठमलानी ने यही सवाल पूछे और कहा कि अरुण जेटली चोर हैं और मैं साबित करूंगा।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में सेना के अफसर का लैपटॉप चोरी, कई खुफिया जानकारियां हो सकती हैं लीक

इस पर वित्त मंत्री जेटली ने कहा क्या अरविंद केजरीवाल ने आपको अनुमति दी है ये शब्द कहने के लिए, अगर दी है तो मैं 10 करोड़ की मानहानि की राशि को बढ़ाने वाला हूं। इसके बाद जेटली ने ये भी कहा कि अपमान की एक सीमा होती है। उन्होंने कहा कि जेठमलानी अपनी खुद की दुश्मनी निकाल रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई 28 और 31 जुलाई को होगी।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई: ‘अब भी बंद हैं आदर्श सोसाइटी के 93 फ्लैट’