बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं। वैसे लगता है कि उनको कोंट्रॉवर्सीस से इतना प्यार है कि वो ज्यादा दिन तक इससे दूर नहीं रह सकती हैं। पहले गलैमर की दुनिया छोड़कर नन बनने की वजह से सुर्खियों में आईं और फिर नन होने के बावजूद शादी करके खूब चर्चायें बटौरी अब अपने हबी के साथ एक रोमांटिक वीडियो वायरल करके फिर से सुर्खियों में छा गई हैं।
सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने पति व्लाद के साथ इंटिमेट हो रही हैं। इस विडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘मेरा नया म्यूज़िक विडियो और गाना आ गया है! ओम शांति ओम। मेरे यूट्यूब चैनल पर पूरा विडियो देखें ताकि आप ओम अशांति ओम की पूरी कहानी देख पाएं!’
सोफिया आगे लिखती हैं, ‘सच्चे प्यार और नज़दीकियों के बारे में सारी दुनिया को जानना चाहिए। यह गंदी नहीं होती। जिन्हें लगता है यह गलत है… उन्हें प्यार और नज़दीकी के बारे में कुछ पढ़ाया ही नहीं गया है इसलिए उन्हें सिर्फ सेक्स दिखता है।’