CPI(M) समर्थित छात्र संगठन ने छापी ‘राष्ट्रगान’ की अपत्तिजनक तस्वीर, ABVP ने की कर्रवाई की मांग

0
राष्ट्रगान
फाइल फोटो

देश में राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्र्गान से जुड़े आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर विवाद शुरु हो गया है। सीपीआई(एम) समर्थित एक छात्र संगठन की एक पत्रिका में इस तरह के आपत्तिजनक तस्वीर को लेकर विवाद खचटा हो गया है। यह मैगजीन थालासेर के सरकारी कॉलेज के छात्र संगठन द्वारा निकाली जाती है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के कारण रेप पीड़िता मासूम को लेकर घंटों भटकता रहा परिवार

 
इस मैगजीन में ऐसा व्यंग्य चित्र है, जिसमें थिअटर में राष्ट्रगान बजते समय एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में दिखाए गए हैं। बैकग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज का एक चित्र भी है।
‘पेलेट्स’ नाम की इस पत्रिका को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने ब्रेनन कॉलेज की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर निकाला है। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी इस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  मंडप में मांगे दहेज में पैसे और कार, बदले में मिले लात और घूंसे
Source: NBT

 

प्रिंसिपल ने कहा कि अलग नजरिए से देखने पर कुछ चित्र गलतफहमी पैदा करते हैं। वह बोले, ‘पत्रिका में कुछ गलत नहीं है। अगर संकुचित सोच रखते हुए देखा जाए तो गलतफहमी पैदा होती है। हम छात्रों को इसके बारे में समझाने का प्रयास कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  केरल में गोमांस खाना बंद नहीं होगा: अलफोंस

छात्र संगठन की पत्रिका में राष्ट्रीज ध्वज और राष्ट्रगान के ‘अपमान’ के केस में एबीवीपी ने पत्रिका निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।