अभिनेत्री रति अग्निहोत्री और उनके पति के खिलाफ 48.96 लाख रुपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज

0
रति अग्निहोत्री
फ़ाइल फोटो

केजरीवाल गुजरे जमाने की अभिनेत्री रति अग्निहोत्री और उनके पति अनिल वीरवानी के खिलाफ उनके घर में 48.96 लाख रुपये की बिजली चोरी करने के लिए गुरुवार को एक मामला दर्ज किया गया।

 

पुलिस के अनुसार अभिनेत्री और उसके वास्तुकार पति ने कथित रूप से मुंबई के वर्ली इलाके में नेहरू प्लेनेटेरियम के पास स्टर्लिंग सी फेस अपार्टमेंट के अपने घर में बिजली के मीटर में छेड़छाड़ की थी।

इसे भी पढ़िए :  हैप्पी बर्थडे रणवीर सिंह

 

 

भाषा की खबर के अनुसार, बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की एक सतर्कता टीम ने अभिनेत्री के घर का दौरा करने पर कथित गड़बड़ी का पता लगाया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक इंजीनियर ने पाया कि दंपति ने मीटर में छेड़छाड़ कर चार अप्रैल, 2013 से 1,77,647 यूनिट बिजली के लिए कथित रूप से भुगतान नहीं किया था।

इसे भी पढ़िए :  दिलीप कुमार की सुधरती तबियत ने अचानक लिया यूटर्न, अब होगा डायलसिस

 

उन्होंने बताया कि रति और उनके पति के खिलाफ वर्ली पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत 48.96 लाख रुपये की बिजली की चोरी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त प्रवीण पडवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  कंगना रनौत ने किया एलान, 2017 में बनेंगी दुल्हन!