इन दिनों मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की लैंबोर्गिनी कार काफी चर्चा में है। पिछले दिनों प्रतीक का अपनी नई ब्लू लैंबोर्गिनी की सवारी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ था। इसी को लेकर बीजेपी ने अपने फेसबुक पेज पर दो मिनट का वीडियो शेयर किया है। बीजेपी ने इस वीडियो का नाम दिया है, साइकिल की आड़ में लैंबोर्गिनी की हकीकत।
इसमें बीजेपी ने कमेंट किया कि पांच करोड़ की लैम्बॉर्गिनी पर समाजवाद सवार है। वीडियो में बीजेपी ने सवाल पूछा है कि अगर प्रतीक राजनीति से दूर है तो फिर क्यों उनकी पत्नी अपर्णा यादव चुनाव लड़ रही हैं। वीडियो में यह भी बताया गया है कि प्रतीक विवादित मंत्री गायत्री प्रजापति के बिजनेस पार्टनर भी हैं। साथ ही यह भी दावा किया है कि प्रतीक ने ही गायत्री की अखिलेश कैबिनेट में वापसी करवाई। प्रतिक के अन्य राज्यों में भी हैं रियल एस्टेट और अन्य बिजनेस। इसके बाद इस वीडियो में प्रतीक यादव के जिम की तस्वीरें सामने आती है जो कि यूपी का सबसे बड़ा जिम है, जिनमें मुलायम उनकी पत्नी और प्रतीक व उनकी पत्नी के साथ पूरा कुनबा दिखाई दे रहा है।