बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और आधुना भवानी 16 साल बाद तलाक लेकर अलग हो गये हैं। दोंनों ने पिछले साल अक्टूबर में ही अलग होने का फैसला करके डाइवोर्स फाइल कर दिया और तभी से मियां-बीवी एकदूसरे से अलग रह रहे थे। लेकिन अब बांद्रा के फैमिली कोर्ट ने डाइवोर्स को मंजूरी दे दी है। यानी अब दोनों आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांद्रा फैमिली कोर्ट ने सोमवार (24 अप्रैल) को इस एक्स-कपल के तलाक को अधिकारिक मंजूरी दे दी है। तलाक के बाद इनकी दोनों बेटियां शाक्या और अकीरा, अधुना के साथ ही रहेंगी। शाक्या (14 साल) और अकीरा (6 साल) की हैं। हालांकि फरहान जब भी चाहें अपने बच्चों से जाकर मिल सकते हैं।
क्योंकि दोनों ने ये डिसाइड किया था दोनों के तलाक का असर बच्चों की परवरिश पर नहीं पड़ना चाहिए। बता दें कि, दोनो की शादी 17 साल पहले 2000 में हुई थी। दोनों की मुलाकात ‘दिल चाहता है’ के सेट पर हुई थी, अधुना फरहान से 6 साल बड़ी हैं। खबर है कि आपसी मतभेदों की वजह दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया।
बता दें कि, हाल ही में अधुना ने भी यह खुलासा किया था कि उनकी जिंदगी में कोई और आ चुका है। खबरों की मानें तो अधुना इन दिनों डीनो मोरिया के भाई निकोलो को डेट कर रही हैं। वहीं दूसरी और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फरहान और श्रद्धा कपूर से नज़दीकियों की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार आई।