मैं कपिल से नाराज नहीं हूं- अजय देवगन

0
अजय देवगन

पिछले दिनों अपने फीम बादशाहों के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे अजय देवगन को बैरंग वापस लौटना पड़ा था। वजह था कपिल का सेट पर न आना। इससे अजय देवगन की कपिल शर्मा से नाराज होने की खबरें आ रही थी। अपने फिल्म के प्रचार करने पहुंचे अजय से जब कपिल से नाराज होने की बात पूछी गयी तो अजय ने कहा कि इन सब चर्चाओं का कारण मीडिया है।

इसे भी पढ़िए :  सिक्किम को उग्रवाद प्रभावित राज्य बताने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई प्रियंका ने मांगी माफी

यह पूछे जाने पर कि क्या कपिल खुद को बड़ा स्टार समझने लगे हैं, इस पर अजय ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता। इससे पहले भी कई शो रद्द हुए हैं, और कुछ समय से उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ।’ अजय ने कहा कि उन्होंने गुस्से से सेट नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, ‘हम वहां से इसलिए आए क्योंकि कपिल वहां नहीं पहुंचे। जब मैं उनसे बात करूंगा तो इसकी सही वजह पता चलेगी।’

इसे भी पढ़िए :  ‘मैं तो कम्पाउंडर के लायक भी नहीं था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बन गया’

Click here to read more>>
Source: NBT