कोमेडियन कपिल शर्मा और सुनिल ग्रोवर का झगड़ा आजकल चर्चाओं में छाया हुआ है। मीडिया खबरों के अनुसार दोंनों के बीच का विवाद इतना बढ़ चुका है कि सुनिल ने शो को बाय बाय बोल दिया है। टीम मेंमबर्स के अलावा किसी को भी झगड़े की असल वजह का पता नहीं था लेकिन अब खुलासा हो गया है कि आखिर दोंनों के बीच ऐसा क्या हुआ था कि बात शो छोड़ने तक पहुंच गयी। यहां पढ़ें झगड़े की पूरी कहानी…
झगड़े की शुरूआत कुछ इस तरह हुई कि कपिल अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया से शो कर इंडिया लौट रहे थे। सभी एयर इंडिया की मेलबर्न-दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में थे। घटना पिछले शुक्रवार की है। हिंदुस्तान टाइम्स ने घटना के वक्त फ्लाइट में मौजूद एक चश्मदीद के हवाले से लिखा है- कपिल शर्मा ने विहस्की की एक पूरी बोतल ही गटक ली थी। जब केबिन क्रू खाना सर्व कर रहे थे तो उस वक्त वहां मौजूद पूरी टीम ने खाना शुरू कर दिया। इसी बात से कपिल नाराज हो गए। कपिल अभी भी ड्रिंक कर रहे थे और उन्हें एतराज था कि लोग उनके बिना ही खाना खा रहे हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें बाकी की खबर