उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक पिता ने अपनी इज्जत बचाने की खातिर अपनी बेटी का खून कर दिया। उसकी बेटी ने बस ये गुनाह किया था कि उसे एक लड़के से प्यार हो गया था। पिता ने बेटी को उसके प्यार करने की सजा मौत के रूप में दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मुजफ्फरनगर में रहने वाले जब्बार कुरैशी की बेटी अपने ही पड़ोस में रहने वाले दिलनवाज अहमद से प्यार करती थी। बुधवार को कुरैशी की बीवी ने घर के पास बने एक कमरे से अपनी बेटी और एक युवक की आवाज सुनी।
इसके बाद उसने दोनों को बाहर से बंद कर दिया और इसकी जानकारी कुरैशी को दी। वहां पहुंचकर कुरैशी को दिलनवाज और अपनी बेटी के प्यार की बात पता चली जिसे लेकर दोनों के परिवार के बीच काफी झगड़ा हुआ। जब कुरैशी ने काफी देर तक दोनों को कमरे बंद रखा तो दिलनवाज के पिता ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दिलनवाज को बाहर निकलवाया। इसके बाद गुस्से से भरे कुरैशी ने अपनी बेटी को घर ले जाकर उसका गला काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शव को दिलनवाज के घर के बाहर फेंक दिया।