केंद्र ने J&K और हिमाचल के लिए सब्सिडी वाली हेलीकाप्टर सेवा को दी मंजूरी

0

नई दिल्ली। केंद्र ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 10-10 क्षेत्रों के लिए सब्सिडी वाली हेलीकाप्टर सेवा को मंगलवार(6 सितंबर) को मंजूरी दे दी, जिससे कि दुर्गम स्थलों को जोड़ा जा सके।

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर-करगिल, श्रीनगर-द्रास, करगिल-पदुम-लेह, लेह-लिंगशेद और श्रीनगर-लेह पांच संभावित क्षेत्र हैं, जहां हेलीकाप्टर सेवा शुरू होगी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में एक और स्कूल में लगाई गई आग

गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव को भेजे एक पत्र में कहा कि सक्षम प्राधिकार ने जम्मू कश्मीर में 10 क्षेत्रों में पायलट आधार पर हेलीकाप्टर सेवा संचालन को अपनी मंजूरी दे दी है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस, वाम, जदयू कर रहे अलगाववादियों के लिए काम: VHP

गृह मंत्रालय ने कहा कि सबसे अधिक दुर्गम स्थलों को चुना जाना चाहिए और योजना को अन्य अतिरिक्त क्षेत्रों तक बाद की तिथि में बढाया जा सकता है जो कि स्थानीय जनसंख्या की उचित जरूरतों के मूल्यांकन के बाद होगा।

इसे भी पढ़िए :  आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे रेलमंत्री सुरेश प्रभू

हिमाचल प्रदेश के मामले में राज्य सरकार दुर्गम स्थलों की पहचान करेगी और योजना को अन्य अतिरिक्त क्षेत्रों तक बाद की तिथि में बढाया जा सकता है, जो कि स्थानीय जनसंख्या की उचित जरूतों के मूल्यांकन के बाद होगा।