उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मर्सिडीज रथ शुरू होते ही खराब हो गया। जैसे ही लोहिया पथ तक पहुंचे जबहि उनके रथ में खराबी आ गई। आगे की यात्रा के लिए वह अपनी गाड़ी से रवाना हो गए हैं।
मर्सिडीज रथ खराब होते ही उसे ठीक करने की कवायद शुरू हो गई वहीं रास्तों पर उनका इंतजार कर रहे लोगों में बेचैनी दिखी। अफरातफरी मचा रहे कार्यकर्ताओं को संभालने में पुलिंस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूत्रों का कहना है किर रथ की ऑटोमैटिंक लिवफ्ट में खराबी आ गई है। मर्सिडीज रथ में आई टेक्नीकल खराबी 45 मिनट तक दूर नहीं हो पाई। सुबह कार्यक्रम में सीएम अखिलेश के पहुंचने के बाद मुलायम सिंकह और उनके साथ शिवपाल यादव पहुंचे। शिवपाल यादव ने मंच से अखिलेश यादव को रथयात्रा के लिंए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, अखिलेश की रथयात्रा सफल हो। किसी भी हाल में बीजेपी की सरकार नहीं बननी चाहिए। इस दौरान विस अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय और मंत्री अहमद हसन ने भी अखिालेश यादव को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने कहा, नेताजी ने रथयात्रा की शुरुआत की और मुझे तीसरी बार रथ चलाने को मौका मिल रहा है। मुझे इस बात की खुशी है कि जो पहली रथयात्रा में मेरे साथ थे वो आज भी यहां मौजूद हैं। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं का स्वागत किेया। उन्होंने कहा किू रथयात्रा अक्टूबर को शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिेन कुछ कारणों से शुरू नहीं हो सकी। लोगों ने साजिश की, हम डगमगाए लेकिन हम सरकार बनाएंगे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह अपने भाषण की शुरुआत में शहीदों को नमन के साथ की। उन्होंने कहा कि मैं शहीदों के माता-पिता को नमन करता हूं।
अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-