पिता से सीएम पद पर मिले समर्थन के एक दिन बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार सुबह मुलायम के साथ बैठकर लंबी बातचीत की। खास बात यह है कि दोनों की यह मुलाकात अकेले में हुई।
सपा परिवार में लंबे समय से चल रहे झगड़े में आगे क्या होना है? ये कोई नहीं जानता बस सब कयास लगा रहे हैं। कोई कह कह रहा है कि सुलह की कोशिशें हो रहीं तो कोई कह रहा है कि अब सब कुछ खत्म हो गया है। पिता और बेटे के बीच चल रहे इस झगड़े के बीच एबीपी न्यूज ने यूपी सरकार के मंत्री आजम खान से खास बातचीत की।
आजम ने कहा कि संकट के बादल अभी छंटे नहीं हैं। झगड़ा सुलझने की बहुत कम उम्मीद है। आजम खान ने कहा कि पिता पुत्र के झगड़े पर कहा कि अगर पुल टूट जाएगा तो मैं कहां जाऊंगा। इसके साथ एक बार फिर अमर सिंह की ओर इशारा करते हुए आम खान ने कहा कि अखिलेश की इमेज बहुत अच्छी है, फायदा किसी तीसरे का हो जाएगा।
सपा के इस पूरे झगड़े पर आजम खान ने अपनी राय देते हुए कहा, “धुंध और अंधेरे में फर्क होता है। बहुत कम साए नजर आ रहे हैं लेकिन उम्मीद पर सारी कायनात चलती है। दिल नहीं मानता कि ऐसा हो और इस वक्त जाहिर है कि दिल दिमाग पर हावी है।”
क्लिक कर देखें वीडियो