बाप-बेटे के झगड़े पर बोले आजम खान, ‘दिल दिमाग पर हावी है सुलह की उम्मीद कम’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आजम खान ने आगे कहा, “मेरे दिमाग से अगर काम चलता तो मसला हल हो गया होता। मैं जो सोच रहा हूं इनके इस मन मुटाव से कम हो या ज्यादा हो नपकसान तो जरूर होगा।”

इसे भी पढ़िए :  टिकट बंटवारे से टूटे अखिलेश, आज की मीटिंग में ले सकते हैं ये बड़े फैसले

 

जब आजम खान से पूछा गया कि वो अखिलेश और मुलायम में से किसकी तरफ हैं तो उनका ये जवाब था, “कभी अगर दोनों के बीच ऐसे मसले आए तो मैं दोनों के बीच एक पुल का काम करता रहा हूं। लेकिन जब पुल टूट जाएगा तो काम तो अपने आप टूट जाएगा। ये मेरे लिए एक बड़ा धर्म संकट है, मैं अपने हमदर्दों से इस बारे में राय भी ले रहा हूं।”

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर जया बच्चन का तंज- 50 दिन बाद देश बनेगा स्वर्ग और हम स्वर्गवासी!

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse