SP के कई नेता BJP में जाने की कर रहे हैं तैयारी!

0
BJP

सपा कुनबे में मची कलह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इस कलह के चलते उम्मीद की जा रही है SP पार्टी के कई नेता BJP में जाने की सोच रहे हैं। पार्टी छोड़ने वाले ज़्यादातर नेता अगड़ी जाति से ताल्लुक रखने वाले हैं। इन नेताओं के पार्टी छोड़ने की वजह यादव परिवार में मची कलह और भविष्य में अपने लिए बेहतर विकल्प ढूंढना है।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश मुर्ख नहीं जो BJP में जाएंगे: लालू

अखिलेश यादव की ओर से बुलाई गई पार्टी विधायकों की मीटिंग से लौटने के बाद पूर्व मंत्री और मौजूदा समाजवादी पार्टी विधायक शिवेंद्र सिंह ने कहा, ‘हालात सही नहीं है। यह शोचनीय है।’ पिछले साल सीएम की ओर से मंत्री पद से हटाए गए शिवेंद्र सिंह ने कहा, ‘मैं यहां सिर्फ इसलिए आया क्योंकि मुख्यमंत्री ने मुझे बुलाया था। वरना, जिस तरह की हवा पार्टी में बह रही है, उस हालत में मेरे पास बीजेपी के ऑफर को स्वीकार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं दिखता है।’

इसे भी पढ़िए :  लालू प्रसाद ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना, कहा गाय दूध देती है वोट नहीं

एक अन्य विधायक ने कहा, ‘दिवाली के पटाखों का इंतजार कीजिए है। त्योहार होने के बाद समाजवादी पार्टी के कई विधायक बीजेपी जॉइन करने का फैसला ले सकते हैं।’  कहा जा रहा है कि सपा पार्टी में इस वक़्त जिस तरह के हालात चल रहे हैं उससे सबसे ज़्यादा पार्टी बीजेपी और बीएसपी को मिल सकता है जहां अगड़ी जाति के वोटों पर बीजेपी कि नज़र रहेगी तो वहीं मुस्लिम वोटों पर बीएसपी सेंध लगाए बैठी रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के एक दर्जन से ज्यादा मुसलमानों ने अपनाया हिंदू धर्म, पूरे विधि-विधान से करवाया धर्मांतरण