कांग्रेस की मजबूती ही अब सबसे कमजोर नस बन गई है: गुलाब नबी आजाद

0
यूपी चुनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: उत्तरप्रदेश में अगामी विधानसभा चुनाव में अपने लिए जमीन तलाशती कांग्रेस ने आज कहा है कि पार्टी की सबसे बड़ी मजबूती ही सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है।

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाब नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस जात-पात और धर्म की राजनीति नहीं करती है और उसने इस आधार पर कभी न्याय को नहीं बांटा। यही पार्टी की मजबूती थी, लेकिन अब यही हमारी कमजोर नस बन गई है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल बोले- ये गंगा-यमुना का मिलन, अखिलेश ने कहा- हम साइकिल के दो पहिए

मेरठ के जिमखाना मैदान में आयोजित जनाक्रोश रैली में गुलाम नबी आजाद भाजपा और बसपा दोनों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में जो लोग धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, उनकी देश के स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका नहीं रही।’

इसे भी पढ़िए :  नशे में धुत दिल्ली पुलिस सिपाहियों ने मारी स्कूटी सवार को टक्कर, वीडियो हुआ वायरल

जनता से कांग्रेस को मजबूत बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को कुर्बानी विरासत में मिली है। पार्टी का इतिहास है कि उसके नेताओं ने आजादी की लड़ाई में और आजादी के बाद भी देश के लिए कुर्बानी दी है। हम देश की एकता की कद्र जानते हैं। ऐसी पार्टी को मजबूत बनाना आपका, जनता का काम है।’

इसे भी पढ़िए :  किसानों के मुद्दे पर केवल जुमलेबाजी कर रहे हैं राहुल गांधी: भाजपा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse