लोगों से जाति और धर्म के नाम पर नहीं बंटने का अनुरोध करते हुए आजाद ने कहा, ‘अंग्रेज हमारे दो टुकड़े, भारत-पाकिस्तान करके चले गए और हम अभी तक लड़ रहे हैं। फिर कुछ दलों ने देश को हिन्दू-मुसलमान के नाम पर बांटा, तो कुछ ने हिन्दुओं और मुसलमानों को भी जाति के नाम पर बांट दिया।’ भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘किसी भुलावे में ना रहें। इस जाति-धर्म की राजनीति से न किसानों का कर्ज माफ होगा और न ही विकास होगा।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में 30 साल से कांग्रेस का शासन नहीं है, लेकिन यहां की सभी बिजली परियोजनाएं पार्टी की देन हैं। प्रदेश में लगे उर्वरक, कपड़ा, ट्रैक्टर आदि के सभी कारखाने कांग्रेस की देन हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘इसके बावजूद कहते हैं कि हमने देश के लिए कुछ नहीं किया।’