दिल्ली: सीरिया गृह युद्ध में ईरान पूरी तरह से अपदस्थ राष्ट्रपति बश्शार असद का समर्थन कर रहा है। इस युद्ध में असद की सहायता ईरान के अलावा रूस भी पूरी जोर शोर से कर रहा है।
असद के विरोधियों का साथ देने का आरोप अमेरिका पर लगता आया है।
इस युद्ध में शांति प्रयास की जब भी बात आती है तो अमेरिका अपना फायदा देखता है, रूस और ईरान अपना।
आज ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि सीरिया संकट के समाधान के लिए राजनैतिक वार्ता को सीरियाई लोगों के मध्य और उन्हीं के प्रबंधन में होना चाहिए।
आईआआईबी की रिपोर्ट के अनुसार, अली शमख़ानी ने रविवार को दमिश्क़ में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाक़ात की। उन्होंने इस मुलाक़ात में बल दिया कि संयुक्त राष्ट्र संघ और प्रभावी देशों को संकट के समाधान में केवल सुविधा प्रदान करने वालों की भूमिका ही अदा करनी चाहिए।