अमेरिका ने साल 2016 में 26 हजार से भी ज्यादा बम 7 देशों में गिराए, 173 आम नागरिक की मौत

0
अमेरिका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: पूरी दूनिया में चल रहे गृह युद्ध में अमेरिका ने साल 2016 में 26 हजार से भी अधिक विध्वसंक बम गिराए हैं। अमेरिका ने वर्ष 2016 में 26171 बम गिराया। जिसमें 2015 में गिराये गये बमों की अपेक्षा 3027 बम अधिक हैं।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक के बाद... अब कलीजियम के मुद्दे पर एक हुई कांग्रेस-बीजेपी, एक सुर में की बगावत

एक आंकड़े के अनुसार अमेरिका ने वर्ष 2016 में दुनिया के सात देशों में लगभग 26 हज़ार बम गिराये हैं। एक अमेरिकी विशेषज्ञ माइका ज़िन्को ने इस बात का खुलासा किया है और उसे काउंन्सिल इन इंटरनेशनल रिलेशन अर्थात अंतरराष्ट्रीय संबंध परिषद की साइट पर प्रकाशित किया है।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया में संघषर्विराम पर अमेरिका और रूस राजी, विस्तार से काम करना बाकी: जॉन केरी

अमेरिकी विशेषज्ञ द्वारा की गई समीक्षा इस बात का प्रतीक है कि अमेरिका ने 12192 बम सीरिया में, 12095 बम इराक में, 1337 बम अफगानिस्तान में,  494 बम लीबिया में और 43 बम यमन में,  12 बम सोमालिया में और तीन बम पाकिस्तान में गिराये हैं।

इसे भी पढ़िए :  वैश्विक राजनीति : राष्ट्रपति पद छोड़ेंगे पुतिन, अगला चुनाव भी नहीं लड़ेंगे!

इस सूचना का विश्लेषण इस बात का सूचक है कि अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ष 2016 में 2015 की अपेक्षा अधिक बमों का प्रयोग हवाई हमलों में किया है।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse