अमेरिका का इस्लामिक स्टेट पर बड़ा हवाई हमला, दर्जनों तेल के टैंकरों को बम से उड़ाया

0

दिल्ली
इस सप्ताह दक्षिणी सीरिया में अमेरिका के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के कम से कम 83 तेल टैंकर धव्सत हो गया है। सोमवार को पेंटागन के प्रवक्ता मेथ्यू एलन ने कहा कि यह हमला विभिन्न गठबंधन वाले विमानों ने किया है। यह हमला दक्षिणी सीरिया के अबु कमल शहर के नजदीक इराक और सीरिया की सीमा के नजदीक किया गया। आगे मैथ्यू ने कहा कि यह हमला इस्लामिक स्टेट के तेल के सप्लाई को राकने के लिए किया गया था ताकि इस आतंकवादी संगठन को आर्थिक तौर पर कमजोर किया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  जाधव मामला: ICJ में हारने के बाद पाक में वकीलों की खिंचाई, पढ़िए पाकिस्तान के टीवी चैनल वाले क्या कह रहे हैं