घर के चिराग से घर को आग लगी है: अमर सिंह

0
सपा दंगल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: समाजवादी पार्टी में जारी दंगल के बीच आज दिल्ली में मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह और अमर सिंह की बैठक हुई। तेजी से घटे एक घटनाक्रम में मुलायम सिंह और अमर सिंह मीडिया से मुखातिब हुए।

इसे भी पढ़िए :  नाराज अखिलेश जा सकते हैं कांग्रेस के साथ, विधायकों को तैयार रहने के लिए कहा

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अमर सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि घर के चिराग से घर को आग लगी है।

अमर सिंह ने मीडिया से कहा कि विवाद का ठीकरा हम पर फोड़ने की कोशिश की जा रही है। नेताजी का आदेश मानूंगा। शिवपाल हटने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि कौमी एकता दल से समर्थन और विलय की चर्चा चलीय़  कहा गया कि ये अपराधी हैंय़ मैं हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि मैं और शिवपाल भाई इस्तीफा देने को तैयार हूं और क्या लोगे?

इसे भी पढ़िए :  मालेगांव ब्लास्ट मामले में आज साध्वी प्रज्ञा को मिलेगी ज़मानत!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse