ज्ञात रहे कि ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी, रूस और सीरिया के साथ ईरान की राजनैतिक, सुरक्षा और प्रतिरोध कार्यवाही के समन्वय कर्ता की भूमिका निभा रहे हैं।
शमख़ानी ने कहा कि प्रतिरोधक मोर्चे के साथ तेहरान, दमिश्क़ और मास्को के मध्य निकट सहयोग से राजनीति और रणक्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की है। श्री शमख़ानी ने संघर्ष विराम के उल्लंघन और राजनैतिक प्रक्रिया को विफल बनाने के उद्देश्य से कुछ संदिग्ध कार्यवाहियों की ओर से सचेत किया और कहा कि ईरान, सीरिया में रक्तपात और युद्ध समाप्त करने के लिए राजनैतिक प्रक्रिया में सहायता प्रदान करने के लिए गंभीर है।