कट्टरपंथी इस्लाम को हराना सभी का लक्ष्य होना चाहिये: डोनाल्ड ट्रम्प

0
डोनाल्ड ट्रम्प

 

दिल्ली:

रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कट्टरपंथी इस्लाम अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर मंडराने वाला सबसे बड़ा खतरा बन गया है और इसे हराना देश का द्विदलीय लक्ष्य होना चाहिए।

ट्रम्प ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘कट्टरपंथी इस्लाम को हराने के लिए अमेरिका में हमें निश्चित रूप से द्विदलीय लक्ष्य निर्धारित करना चाहिये और अपने सहयोगियों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय लक्ष्य तय करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह हमने अपने दुश्मन की पहचान करके और एक दीर्घकालीन रणनीति बनाने के लिए आम सहमति बनाते हुए शीत युद्ध जीता था, इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए भी हमें ऐसा ही कुछ करना पड़ेगा।’’ ट्रम्प ने कहा कि उत्तरी कोरिया का परमाणु परीक्षण हमारी विपक्षी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी की विदेशी नीति की विफलता का एक अन्य उदाहरण है।

इसे भी पढ़िए :  विश्व के सबसे बड़े विमानवाहक पोत INS विराट की भव्य विदाई, 55 साल बाद हुआ रिटायर

उन्होंने कहा, ‘‘आज यह घोषणा की गयी है कि उत्तरी कोरिया ने अपना पांचवा परमाणु परीक्षण किया है। हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री बनने के बाद से अब तक का यह चौथा परीक्षण है। यह विदेश मंत्री के विफलता का एक बड़ा उदाहरण मात्र है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी नीतियों ने ईरान को भी परमाणु हथियारों के रास्ते पर डाल दिया है। रंगदारी के भुगतान का जिक्र करने की जरूरत ही नहीं है। इस समय इस्लामिक स्टेट :आईएसआईएस: भी मध्य पूर्व एशिया में ईसाइयों का नरसंहार कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप के प्रशासन में ईसाई विरासत को बढ़ावा, संरक्षण एवं सुरक्षा दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस से जुड़े संदीप कुमार की सेक्स सीडी के तार !