ट्रंप के ट्वीट के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति ने रद्द की अमेरिका की यात्रा

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसे लेकर मैक्सिको के राष्ट्रपति भड़क गए हैं।  उस ट्वीट को लेकर देशों के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पायना नीटो ने अमेरिका की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा ऐन वक्त पर गुरुवार (26 जनवरी) को रद्द कर दी।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा ने किया ट्रंप पर हमला, कहा- लोकतंत्र तमाशबीनों या रियलिटी शो का खेल नहीं है

दरअसल, नीटो ने यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट के बाद रद्द की, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि मैक्सिको दोनों देशों की सीमा पर विशाल दीवार के निर्माण के लिए पैसे देना नहीं चाहता तो उन्हें वाशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  ‘भारत के साथ बेहद मजबूत रिश्ता निर्मित करेंगे ट्रंप’

पायना नीटो ने ट्विटर पर कहा कि हमने व्हाइट हाउस को आज सुबह सूचित कर दिया कि मैं अगले मंगलवार वॉशिंगटन में ट्रंप के साथ निर्धारित कार्य बैठक में शामिल नहीं होऊंगा। पायना नीटो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी को वाशिंगटन की यात्रा करने वाले थे।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप की हमदर्दी पर काउंसलिंग की जरूरत: खिज्र खान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse