नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उम्मीवारों की बहस से पहले ड्रग लेकर अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाई है और चुनौती दी है कि वह लास वेगास में तीसरी एवं अंतिम बहस से पहले ‘ड्रग टेस्ट’ कराएं। ट्रंप के बयान ने व्हाइट हाउस की होड़ को एक बेतुका मोड़ दे दिया।
राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार से बहुत पीछे चल रहे 70 साल के बड़बोले अरबपति रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 68 साल की हिलेरी की शारीरिक क्षमताओं पर सवाल खड़ा करते हुए दलील दी कि रविवार की बहस की शुरूआत में हिलेरी ताकत से लबरेज थीं, लेकिन बहस के अंत में निढाल थीं।
ट्रंप ने अपने अप्रमाणित दावों के पक्ष में कोई सबूत पेश नहीं किया। रिपब्लिक उम्मीदवार ने न्यू हैंपशायर में एक चुनावी सभा में अपने समर्थकों के जयजयकार के बीच कहा कि पिछली बहस की शुरूआत में, वह शुरू में ताकत से लबरेज थीं, लेकिन अंत में वह निढाल थीं। वह किसी तरह अपनी कार तक पहुंच सकीं।
ट्रंप ने कहा कि ‘‘मैं समझता हूं कि हमें ड्रग टेस्ट देना चाहिए। मैं ऐसा करने का इच्छुक हूं।’’ हाल-फिलहाल, रिपब्लिकन नेता ने हिलेरी पर निजी हमले बढ़ा दिए हैं। वह पहले डेमोक्रेटिक नेता को ‘‘क्रुक्ड हिलेरी’’ कहते थे और साथ ही कहा करते थे कि अगर वह 8 नवंबर के चुनाव में जीत कर राष्ट्रपति बने तो वह हिलेरी को जेल भेजेंगे।
आगे पढ़ें, ट्रंप ने किस आधार पर लगाया आरोप?