दक्षिण अफ्रीका की विपक्षी पार्टी ने गुप्ता परिवार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका की एक विपक्षी पार्टी ने रविवार(16 अक्टूबर) को विवादास्पद गुप्ता बंधुओं के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज कराया, जिन पर राष्ट्रपति जैकब जुमा पर अनुचित प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहा इस्लामिकरण, सामने आए खतरनाक संकेत

भारत से 1990 के दशक में आने के बाद दक्षिण अफ्रीका में ‘‘तरक्की’’ करने वाले वाले भाइयों के खिलाफ शिकायत में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। इस शिकायत में गुप्ता के एक पूर्व साझेदार और जुमा के एक बेटे डुडुजाने तथा खनिज संसाधन मंत्री मोसेबेंजी जवाने के भी नाम हैं।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटिश पोत के डूबने के 140 साल बाद मिला पोत का मलबा

कट्टर वामपंथी पार्टी ने एक बयान में कहा कि ‘‘इकॉनोमिक फ्रीडम फाइटर (ईएफएफ) ने 16 अक्तूबर को रोसेबैंक थाने में गुप्ता के नेतृत्व वाले ‘आपराधिक गिरोह’ के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है।’’

इसे भी पढ़िए :  भारत-चीन के संबंध नफा नुकसान से परे: विदेश सचिव