डोकलाम विवाद के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग की द्विपक्षीय बैठक मंगलवार को होगी। सिक्किम सेक्टर में सीमा पर हुए विवाद से दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था।
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार मोदी और शी की मुलाकात भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे होगी। ये वहां पर उनकी चीन यात्रा से संबंधित अंतिम मुलाकात होगी।
सिक्किम सेक्टर में डोकलाम विवाद के बाद दोनों दोशों की सेनाएं 73 दिनों तक आमने-सामने थीं और जिससे दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिंगपिंग से मुलाकात में आपसी विश्वास को बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।
हालांकि दोनों नेताओं के बीच किन मु्द्दों पर चर्चा होगी इसकी खुलासा करने से इनकार कर दिया है।