आज से लखनऊ भी मेट्रो वाला शहर बन जाएगा। राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 11:00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मेट्रो से सफर करने वाले पहले यात्री भी यही बनेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, बुधवार से मेट्रो के दरवाजे लखनऊ वालों के लिए भी खुल जाएंगे। आप सुबह 6:00 बजे से रात 10 बजे तक ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच मेट्रो से सफर कर सकेंगे। मंगलवार को उद्घाटन समारोह में भारी भीड़ उमड़ने के अनुमान के चलते ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। समारोह के अतिथियों की एंट्री भी सुबह साढ़े 10 बजे तक ही होगी।