उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके दो उप मुख्यमंत्री आज (मंगलवार) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
मंगलवार को उपचुनाव के नामांकन का अंतिम दिन भी है। उप्र भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि वे मंगलवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच का काम छह सितंबर को होगा। नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि आठ सितंबर हैं तथा मतदान 15 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।