शहाबुद्दीन ने किया सरेंडर, नीतीश को सबक सिखाने की दी धमकी

0
सरेंडर

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत रद्द किए जाने के फैसले के बाद आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने शुक्रवार को सीवान जिला अदालत में जाकर सरेंडर कर दिया। शहाबुद्दीन ने कहा कि अदालत के आदेश का सम्मान करते हुए उन्होंने सरेंडर किया है। कोर्ट के आदेश पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए शहाबुद्दीन ने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अगले चुनाव में हमारे समर्थक उन्हें सबक सिखा देंगे।’

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे शहाबुद्दीन से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या उन्हें बिहार सरकार के खिलाफ बोलने का खामियाजा भुगतना पड़ा है, तो शहाबुद्दीन ने कहा कि वह आज भी अपने बयान पर कायम हैं। आपको बता दें कि जमानत पर जेल से छूटने के बाद शहाबुद्दीन ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को अपना नेता बताते हुए, नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बताया था।

इसे भी पढ़िए :  गौरक्षकों पर लगाम लगाने के लिए SC का अहम फैसला, 6 राज्यों से मांगे जवाब

शहाबुद्दीन ने अपने इस बयान को कई बार दोहराया था। काफी किरकिरी के बाद बिहार सरकार ने शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर शुक्रवार को अदालत ने शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने का फैसला सुनाया। अदालत ने भी बिहार सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा था कि आखिर इतने दिनों तक बिहार सरकार क्यों सोई रही।

इसे भी पढ़िए :  जन्माष्टमी पर राज ठाकरे ने उड़ाई कोर्ट के आदेश की धज्जियां