नई दिल्ली। मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ के शूटिंग के दौरान सेट पर तोड़फोड़ से नाराज जयपुर में फिल्म की शूटिंग को रद्द करने का एलान किया है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, वह अब अपनी पूरी टीम के साथ वापस मुंबई लौट रहे हैं।
आपको बता दें कि जयपुर के जयगढ़ किले में ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान शुक्रवार(27 जनवरी) को राजपूत करणी सेना ने सेट पर हंगामा मचाते हुए भंसाली के साथ बदसलूकी की थी।
फिल्म में रानी ‘पद्मावती’ को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका के रूप में पेश करने और उनसे जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए करणी सेना ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के संग अभद्र व्यवहार किया और सैट पर जमकर हमला किया था।
करणी सेना का कहना है कि वे ऐतिसाहिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने का विरोध कर रहे हैं। भंसाली के साथ बदसलूकी से नाराज फिल्म जगत के लोगों ने हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे क्लिक करें